संदेश

फ़रवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारी जनविरोध के चलते सरकारी रंगदारी लगाने की साजिश नाकाम-श्योराण

चित्र
    -हिसार संघर्ष समिति ने विकास शुल्क वापस लेने के फैसले को बताया आमजन के संघर्ष की जीत हिसार, 23 फरवरी। हिसार संघर्ष समिति ने निकाय विभाग की ओर से बढ़ाए गए विकास शुल्क को सरकार द्वारा वापस लेने के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए इसे आमजन के संघर्ष की जीत करार दिया है। समिति के अध्यक्ष एवं इनेलो नेता जितेंद्र श्योराण ने कहा कि विकास शुल्क बढ़ाने के बाद हिसार से उठी विरोध की चिंगारी प्रदेशभर में फैली, जिसके चलते सरकार को मजबूरीवश बैकफुट पर आने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश की जनता इसी एकजुटता के साथ सरकार के गलत फैसलों का विरोध करे तो सरकार की तानाशाही को रोका जा सकता है।  इनेलो नेता श्योराण ने कहा कि सरकार द्वारा आगामी निकाय चुनावों में संभावित विरोध को देखते हुए इस तरह का यह अलोकतांत्रिक फैसला वापस लेना पड़ा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार केवल विरोध की परिभाषा समझती है। जब जब प्रदेश की जनता ने एकजुट होकर जनविरोधी फैसले का विरोध किया, सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा। उन्होंने कहा कि विकास शुल्क बढ़ाना एक किस्म की सरकारी रंगदारी लगाने की नाजायज कोशिश थी, जो जबरदस्त विरोध के

विकास शुल्क के नाम पर जनता पर आर्थिक भार डालना असहनीय- श्योराण

चित्र
हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ इनेलो नेता जितेंद्र श्योराण ने शहरी जनता पर विकास शुल्क के रूप में आर्थिक भार थौंपने पर कड़ा रोष जताया है। श्योराण ने कहा कि पहले ही कोरोना महामारी के चलते लोग आर्थिक महंगाई की मार का सामना कर रहे हैं, वहीं अब कलेक्टर रेट पर पांच प्रतिशत विकास शुल्क लगाकर उन पर ओर अधिक आर्थिक भार डाल दिया है, जो उनके लिए पूरी तरह से असहनीय है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री एवं हिसार के विधायक डॉ कमल गुप्ता का यह उपकार हिसार की जनता कभी नहीं भूलेगी। उन्होंने कहा कि महंगाई को देखते हुए शहर के लोगों को विश्वास था कि आगामी वार्षिक बजट में उन्हें कुछ राहत मिलेगी, लेकिन बजट से पहले ही निकाय विभाग ने विकास शुल्क एक करने के नाम पर उनपर ओर अधिक आर्थिक भार डाल दिया है। उन्होंने कहा कि पहले यह शुल्क केवल वैध कॉलोनियों पर ही लागू था, लेकिन अब विभाग ने इसे शहर की सभी वैध कॉलोनियों पर भी इसे लागू कर दिया है। इससे शहर निवासियों पर बिना वजह भार पड़ेगा। उन्होंने मांग की कि महंगाई को देखते हुए शहरी निकाय विभाग अपने इस फैसले को वापस ले, अन्यथा हिसार संघर्ष समिति लोगों के साथ मिलक

बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के हितों पर कुठाराघात कर रहा जजपा-भाजपा गठबंधन- श्योराण

चित्र
हिसार, 17 फरवरी। हिसार संघर्ष समिति के प्रधान एवं इनेलो नेता जितेंद्र श्योराण और पीएलए के प्रधान सतपाल ठाकुर ने जजपा-भाजपा गठबंधन पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के हितों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते पहले ही हर वर्ग परेशान है, लेकिन गठबंधन सरकार लोगों पर नए नए नियम थौंपकर उन्हें और अधिक परेशान करने का काम कर रही है।  इनेलो नेता जितेंद्र श्योराण ने कहा कि कोरोना महामारी के नाम पर पहले तो स्कूल बंद करवाए गए, जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हुई। वहीं अब बोर्ड की परीक्षा कराने के नाम पर बच्चों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीबीएसई बोर्ड से संबंधित स्कूल पहले ही हरियाणा बोर्ड के फैसले को कोर्ट में चुनौती दे चुके हैं। आरटीई में भी बच्चों की आठवीं तक की बोर्ड परीक्षाएं न करने के निर्देश है, लेकिन गठबंधन सरकार जबदस्ती उनपर परीक्षाएं थौंप कर उनका मानसिक शोषण करने पर उतारू है। इनेलो नेता श्योराण ने आय सीमा के नाम पर बुजुर्गों की पेंशन रोकने पर भी कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि युग पुरूष ताऊ देवीलाल ने बुजुर्गों के मान

इनेलो नेता जितेंद्र श्योराण के पैतृक गांव में सैंकड़ो परिवार इनेलो में शामिल

चित्र
 -मजबूत जनाधार से इनेलो फिर करेगी सत्ता में वापसी-चौटाला हिसार, 07 फरवरी। इनेलो के प्रधान महासचिव किसान केसरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश की जनता जजपा-भाजपा गठबंधन के जनविरोधी फैसलों से पूरी तरह से तंग आ चुकी है और एक बड़े बदलाव की तैयारी में है। यही कारण है कि इनेलो परिवार दिनों दिन मजबूत व बड़ा होता जा रहा है। इसी मजबूत जनाधार के चलते आने वाले समय में इनेलो पार्टी एक बार फिर बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। इनेलो नेता चौटाला गांव दौलतपुर में कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे थे। इस दौरान गांव के पूर्व सरपंच ईश्वर सिंह श्योराण के सानिध्य में सैंकड़ों परिवारों ने कांग्रेस, जजपा व बीजेपी छोड़कर इनेलो पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने पार्टी में शामिल हुए सभी परिवारों को आश्वस्त किया कि उन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। इनेलो नेता जितेंद्र श्योराण ने बताया कि इनेलो पार्टी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से पालीराम नंबरदार, जगवीर कमांडो, प्रदीप श्योराण, रघुवीर राव, सतबीर श्योराण, कृष्ण वर्मा, महाबीर वर्मा, करनेल धानक, पूर्ण धाक, नरेश राव, बंसी धान