बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के हितों पर कुठाराघात कर रहा जजपा-भाजपा गठबंधन- श्योराण
हिसार, 17 फरवरी।
हिसार संघर्ष समिति के प्रधान एवं इनेलो नेता जितेंद्र श्योराण और पीएलए के प्रधान सतपाल ठाकुर ने जजपा-भाजपा गठबंधन पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के हितों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते पहले ही हर वर्ग परेशान है, लेकिन गठबंधन सरकार लोगों पर नए नए नियम थौंपकर उन्हें और अधिक परेशान करने का काम कर रही है।
इनेलो नेता जितेंद्र श्योराण ने कहा कि कोरोना महामारी के नाम पर पहले तो स्कूल बंद करवाए गए, जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हुई। वहीं अब बोर्ड की परीक्षा कराने के नाम पर बच्चों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीबीएसई बोर्ड से संबंधित स्कूल पहले ही हरियाणा बोर्ड के फैसले को कोर्ट में चुनौती दे चुके हैं। आरटीई में भी बच्चों की आठवीं तक की बोर्ड परीक्षाएं न करने के निर्देश है, लेकिन गठबंधन सरकार जबदस्ती उनपर परीक्षाएं थौंप कर उनका मानसिक शोषण करने पर उतारू है।
इनेलो नेता श्योराण ने आय सीमा के नाम पर बुजुर्गों की पेंशन रोकने पर भी कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि युग पुरूष ताऊ देवीलाल ने बुजुर्गों के मान सम्मान के लिए पेंशन योजना शुरू की थी, लेकिन अब उनके ही नाम पर वोट लेकर सत्ता में काबिज लोग बुजुर्गों के इस मान सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेंशन और आय का कोई संबंध नहीं है, बल्कि बुजुर्गों को दी जाने वाली पेंशन उनके मान सम्मान का प्रतीक है। इसलिए अगर किसी बुजुर्ग के मान सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई तो प्रदेश की जनता गठबंधन के नेताओं को गांव कस्बों में घुसने भी नहीं देगी। उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी बच्चों व बुजुर्गो के साथ किए जा रहे इस तरह के खिलवाड़ को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। अगर सरकार ने अपने उक्त जनविरोधी फरमानों को वापस नहीं लिया तो इनेलो आम जनता के साथ मिलकर सड़क पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएगी, जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
INLD jindabad
जवाब देंहटाएं