इनेलो नेता जितेंद्र श्योराण के पैतृक गांव में सैंकड़ो परिवार इनेलो में शामिल
-मजबूत जनाधार से इनेलो फिर करेगी सत्ता में वापसी-चौटाला
हिसार, 07 फरवरी।
इनेलो के प्रधान महासचिव किसान केसरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश की जनता जजपा-भाजपा गठबंधन के जनविरोधी फैसलों से पूरी तरह से तंग आ चुकी है और एक बड़े बदलाव की तैयारी में है। यही कारण है कि इनेलो परिवार दिनों दिन मजबूत व बड़ा होता जा रहा है। इसी मजबूत जनाधार के चलते आने वाले समय में इनेलो पार्टी एक बार फिर बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। इनेलो नेता चौटाला गांव दौलतपुर में कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे थे। इस दौरान गांव के पूर्व सरपंच ईश्वर सिंह श्योराण के सानिध्य में सैंकड़ों परिवारों ने कांग्रेस, जजपा व बीजेपी छोड़कर इनेलो पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने पार्टी में शामिल हुए सभी परिवारों को आश्वस्त किया कि उन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।
इनेलो नेता जितेंद्र श्योराण ने बताया कि इनेलो पार्टी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से पालीराम नंबरदार, जगवीर कमांडो, प्रदीप श्योराण, रघुवीर राव, सतबीर श्योराण, कृष्ण वर्मा, महाबीर वर्मा, करनेल धानक, पूर्ण धाक, नरेश राव, बंसी धानक, धर्मा धानक, जिनेंद्र श्योराण व गुरूदेव बरवड़़ ने पार्टी की नीतियों पर आस्था जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कहा कि पार्टी का बढ़ता परिवार इस बात का परिचायक है कि आने वाला समय इनेलो का है और इनेलो ही प्रदेश की जनता को इस कुशासन में मुक्ति दिलाएगी। इस मौके पर इनेलो के राष्ट्रीय प्रवक्ता उमेद लोहान, जिलाध्यक्ष सतबीर सिसाय, राजेश गोदारा, कलीराम खेदड़, अजीत लितानी, नरेंद्र घणघस, बलराज सभ्रवाल, ललिता टाक सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
इमानदारी से की गई मेहनत हमेशा रंग लाई है, इतिहास गवाह है।
जवाब देंहटाएं