हिसार संघर्ष समिति खोलेगी खुद का सीएससी सेंटर -शहर के लोगों के सीएससी से संबंधित काम होंगे निशुल्क

 

           हिसार, 01 मार्च।

नगर निगम अधिकारियों की लाल फीताशाही व कर्मचारियों की मनमर्जी से तंग आ चुके शहरवासियों को राहत देने के लिए हिसार संघर्ष समिति आगे आई है। समिति की तरफ से शहर के लोगों को सीएससी की सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि नगर निगम द्वारा बार बार लोगों को सीएससी की सेवाएं लेने के लिए मजबूर करने पर उन्हें आर्थिक हानि का सामना न करना पड़े। इसके लिए समिति के अर्बन एस्टेट जिंदल चौक स्थित कार्यालय पर लोगों के सीएससी से संबंधित सारे काम निशुल्क किए जाएंगे।

समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने कहा कि वैसे तो नगर निगम में भाजपा के प्रतिनिधि है और शहर की सरकार भाजपा की है, लेकिन इन प्रतिनिधियों व प्रशासन के उच्चाधिकारियों का नगर निगम के कर्मचारियों पर कोई जोर नहीं है। कर्मचारी कभी हाउस टैक्स के नाम पर तो कभी अन्य किसी काम के लिए शहरवासियों को बार बार चक्कर कटवा रहे हैं। रिश्वत के अलावा शहर के लोगों को सीएससी में सेवाएं लेने पर कम से कम एक हजार रूपए का अतिरिक्त वहन उठाना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला पीएलए सेक्टर का सामने आया, जिसमें एक व्यक्ति ने 2019 में हाउस टैक्स के लिए आईडी में नाम बदलवाने का आवेदन किया था। यह नाम 2021 में ठीक भी हो गया, लेकिन अब भी कर्मचारियों ने जानबूझ कर या लापरवाही में फिर से दोबारा नाम पुराने वाला ही कर दिया है। इस तरह के कई मामले सामने आ रहे हैं, लोगों को बार बार फार्म भरने के लिए सीएससी सेंटरों में जाना पड़ता है। ऐसे में सीएससी सेंटर संचालकों व नगर निगम कर्मचारियों की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता। इसलिए हिसार संघर्ष समिति ने फैसला लिया है कि अर्बन एस्टेट, जिंदल चौक स्थित कार्यालय पर शहरवासियों को सीएससी की सभी सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने नगर निगम प्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों से भी आह्वान किया कि वे कर्मचारियों के आमजन विरोधी रवैये पर ध्यान दें ताकि शहर के लोगों को परेशानी न उठानी पड़े और उनके काम समय रहते पूरे हो सके।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनकर रह गई है सरकार-श्योराण

दो विभागों की आपसी खींचतान में पिस रही शहर की जनता

प्रोपर्टी सर्वे घोटाले में दोषियों के खिलाफ होगा जन आंदोलन