दो विभागों की आपसी खींचतान में पिस रही शहर की जनता

 
हिसार, 25 अप्रैल।
हिसार संघर्ष समिति ने सेक्टर 21 पी, मेला ग्राउंड एरिया तथा पड़ाव चौक से मिल गेट तक की खस्ताहाल सड़क के लिए मौजूद शहरी निकाय मंत्री, डिप्टी स्पीकर व डिप्टी सीएम को जिम्मेदार ठहराया है। समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने कहा कि डिप्टी सीएम, कैबिनेट मंत्री व डिप्टी स्पीकर के शहर में इस सड़क की खस्ताहाल प्रदेश में हुए विकास कार्यों की पोल खोलती नजर आती है। उन्होंने कहा कि मार्केटिंग बोर्ड व पीडब्ल्यूडी विभाग के बीच इस रोड़ को बनाने के लिए पेंच फंसा हुआ है और दोनों की विभाग अपना कार्य करने की बजाए एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। इसका खामियाजा यहां के निवासियों के साथ साथ अन्य राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। श्योराण ने कहा कि इस सड़क की हालत इतनी खस्ता है कि यहां पर वाहन चलना तो दूर, पैदल चलना भी दूभर है। इस बारे में स्थानीय निवासी कई बार संबंधित अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन अभी तक इस सड़क को ठीक कराने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया। इससे यहां पर हर रोज दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि इस बारे में जल्द ही स्थानीय निवासियों को साथ लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग व मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी। अगर फिर भी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो इसको लेकर व्यापक स्तर पर आंदोलन शुरू किया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनकर रह गई है सरकार-श्योराण

प्रोपर्टी सर्वे घोटाले में दोषियों के खिलाफ होगा जन आंदोलन