विकलांग अधिकार मंच की मांगों को जल्द किया जाए पूरा-श्योराण -हिसार संघर्ष समिति ने मंच के धरने का किया पुरजोर समर्थन

 


हिसार, 15 फरवरी।

हिसार संघर्ष समिति ने विकलांग अधिकार मंच की ओर से अपनी मांगों को लेकर दिए जा रहे धरने का पुरजोर समर्थन किया है। समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने बुधवार को धरना स्थल पर पहुंचकर विकलांग अधिकार मंच के पदाधिकारियों से मुलाकात की और अपना समर्थन करते हुए शासन प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने मंच की ओर से 15 मार्च को प्रस्तावित प्रदर्शन का भी पूरा सहयोग व समर्थन करने का आश्वासन दिया। 

समिति अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने कहा कि दिव्यांग जन गठबंधन सरकार के कुशासन के चलते आज धरने पर बैठने के लिए मजबूर है। उन्होंने कहा कि ये पहले भी शारीरिक पीड़ा से ग्रस्त है। लेकिन सरकार व प्रशासन उनकी सहायता करने की बजाए उन्हें कभी प्रमाणपत्र तो कभी पेंशन को लेकर प्रताडि़त कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब चिकित्सकों ने उनका विकलांग प्रमाण पत्र जारी कर दिया है तो बार बार उन्हें फिर से प्रमाणपत्र देने या पेंशन काट कर क्यूं परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिसार संघर्ष समिति उनके साथ है और उनके साथ किया जा रहा भेदभाव किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि प्रशासन समय रहते विकलांग अधिकार मंच की मांगों को पूरा करे, अन्यथा हिसार संघर्ष समिति उनके साथ आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगी। इस मौके पर विकलांग अधिकार मंच के जिलाध्यक्ष कृष्ण गुरी, बृजलाल, रमेश, महाबीर कुलेरी, रमेश चंद्र, आत्माराम, ऋषिकेश राजली, मुकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनकर रह गई है सरकार-श्योराण

दो विभागों की आपसी खींचतान में पिस रही शहर की जनता

प्रोपर्टी सर्वे घोटाले में दोषियों के खिलाफ होगा जन आंदोलन