बेसहारा पशुओं की समस्या को लेकर हिसार संघर्ष समिति ने बुलाई आपात बैठक

 

  -शुक्रवार को लेंगे आंदोलन को लेकर बड़ा फैसला

हिसार, 18 अगस्त।
हिसार संघर्ष समिति ने शहर में हर रोज बेसहारा पशुओं के हमलों से आम नागरिकों को हो रही परेशानी पर कड़ा रोष जताया है। इस मुद्दे को लेकर समिति की ओर से शुक्रवार को शहर के विभिन्न आरडब्ल्यूए व अन्य सामाजिक संगठनों की आपात बैठक बुलाई गई है, जिसमें कठोर निर्णय लिया जाएगा। 
समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने कहा कि शहर में बेसहारा पशुओं के हमलों की घटना हर रोज हो रही है, जिससे बुजुर्ग, बच्चे व महिलाएं चोटिल हो रहे हैं। वहीं कई हादसों में लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी। ऐसी परिस्थितियों के बावजूद नगर निगम प्रशासन इस दिशा में कोई बड़ा कदम नहीं उठा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी हिसार संघर्ष समिति ने नगर निगम प्रशासन को चेतावनी दी थी कि अगर बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए कोई कार्यवाई नहीं हुई तो समिति इन पशुओं को पकड़कर नगर निगम में बांध देगी। इस पर नगर निगम प्रशासन ने कुछ समय की मोहल्लत मांगी थी, लेकिन न तो नगर निगम इस दिशा में गंभीर है और न ही बेसहारा पशुओं के हमलों की घटनाएं कम हो रही है। इसलिए समिति ने शुक्रवार को आपात बैठक बुलाई है, जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठन एकजुट होकर निर्णय लेंगे कि सड़कों पर घूम रहे इन पशुओं को पकड़कर नगर निगम में बांधा जाए। इसके साथ ही उन्होंने पशु पालकों से भी अपील की कि वे अपने पशुओं को खुला न छोड़े। ऐसा कर वे अपने परिवार के साथ साथ पूरे समाज का नुकसान कर रहे हैं। हिसार संघर्ष समिति इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और अगर कोई पशु पालक बेसहारा पशुओ को पकड़ने की मुहिम में आड़े आता है तो उसके साथ भी सख्ती से निपटा जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन व पशुपालक की होगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनकर रह गई है सरकार-श्योराण

दो विभागों की आपसी खींचतान में पिस रही शहर की जनता

प्रोपर्टी सर्वे घोटाले में दोषियों के खिलाफ होगा जन आंदोलन