शहरवासियों से अवैध वसूली कर रहे हैं शहर के चारों ओर के टोल
-हिसार संघर्ष समिति ने उठाई टोल प्लाजा हटाने की मांग
-शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने सौंपा उपायुक्त को ज्ञापन
हिसार, 02 मई।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के नियमों को धत्ता दिखाते हुए अवैध तरीके से बने शहर के चारों तरफ टोल प्लाजा शहरवासियों से अवैध वसूली कर रहे हैं। इसके विरोध में हिसार संघर्ष समिति के बैनर तले शहरवासियों ने सोमवार को उपायुक्त से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए सभी टोल प्लाजा को हटवाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने किया।
उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हिसार शहर के चारों तरफ टोल नाके लगे हुए हैं, जो शहरवासियों के लिए आर्थिक बोझ बने हुए हैं। हिसार के चारों तरफ हांसी, बरवाला, अग्रोहा, सिवानी जैसे छोटे शहर हैं, जहां से लोगों को व्यापारिक एवं पारिवारिक आना जाना लगा रहता है। पिछले लगातार 2 सालों से महामारी कोरोना की वजह से आम वर्ग अपना गुजर बसर बड़ी मुश्किल से कर पा रहे हैं और साथ ही रजिस्ट्रेशन के नाम पर भी प्रदेश की सरकारों द्वारा मोटा शुल्क वसूल किया जा रहा है। इसके बावजूद इस तरह टोल नाकों का खर्च आमजन के लिए बहुत ही अन्याय पूर्ण है। वहीं नेशनल हाईवे अथॉरिटी की गाइड लाइन की बात की जाए तो उसके हिसाब से भी एक टोल से दूसरे टोल नाके की दूरी 60 किलोमीटर होनी चाहिए, जो कि हिसार शहर के चारों तरफ पहले टोल नाकों की नहीं बनती। इससे साफ जाहिर है कि नियमों को धत्ता बताकर टोल प्लाजा लोगों से अवैध वसूली कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं सरकार का कर्तव्य बनता है कि वह आम जन को इस प्रकार की कठिनाई से निजात दिलाने का काम करें। इसीलिए इस विषय पर गंभीरता से विचार कर हिसार शहर के निवासियों को इन टोल की जंजीरों से निजात दिलाई जाए। समिति अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने कहा कि हिसार संघर्ष समिति की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी और प्रधानमंत्री सहित प्रदेश व देश के सभी संबंधित व्यक्तियों को ज्ञापन भेजते हुए इस मांग को प्रमुखता के साथ उठाया जाएगा। इसके लिए जल्द ही हिसार के विधायकों, मंत्रियों व डिप्टी स्पीकर को भी ज्ञापन सौंपे जाएंगे ताकि लोगों को जल्द से जल्द टोल की जंजीरों से निजात मिल सके। इस मौके पर उनके साथ पार्षद जगमोहन मित्तल, सुशील शर्मा, पीएलए प्रधान सतपाल ठाकुर, सेक्टर 9-11 प्रधान प्रवीन जैन, सेक्टर 13 प्रधान अमरलाल बूरा, मनविंद्र सेठी, आरके गोयल, कैप्टन गुघनी, संजय चौपड़ा, गौरव फौगाट, राजकुमार चहल, सुरेंद्र नहरा, सुशील गोदारा, मुकेश गठवाल, रघुवीर प्रधान, मनजीत, अमित एवं विकास सहित शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें