आगामी गर्मियों में नहीं होगी सेक्टरों में पेयजल किल्लत, विभाग ने नए टैंक का भेजा प्रपोजल -सेक्टरवासियों के प्रतिनिधिमंडल ने की एचएसवीपी अधिकारियों से मुलाकात
हिसार, 12 अप्रैल।
शहर के सेक्टरों में चल रही पेयजल किल्लत की समस्या को लेकर विभिन्न सेक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को एचएसवीपी के प्रशासक राजेश जोगपाल व एक्सईएन पवन वर्मा से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने पेयजल को लेकर विस्तार से चर्चा की और समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की अपील की।
हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान विभाग के अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जिस क्षेत्र में पेयजल की ज्यादा किल्लत है, वहां पर पानी के टैंकर भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि पेयजल की समस्या नहर बंदी के कारण है। नहर आने के बाद आगामी चार पांच दिनों में पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी। इसके साथ ही पानी की बर्बादी को रोकने के लिए पार्कों के कनेक्शन अस्थाई रूप से बंद किए जाएंगे और पार्कों में लगे सबमर्सिबल से पौधों को पानी देने की व्यवस्था की जाएगी। विभाग के अधिकारियों ने कहा कि तोशाम रोड जलघर में एक नए टैंक के लिए उच्चाधिकारियों को एस्टीमेट बनाकर भेजा गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि नया टैंक बनने के बाद आगामी सीजन में पेयजल की कोई किल्लत नहीं रहेगी। उन्होंने शहरवासियों से भी अपील की कि वे पानी की बर्बादी को रोके ताकि हर जरूरतमंद तक पेयजल पहुंच सके और उन्हें परेशानी न उठानी पड़े। इस मौके पर हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण के अलावा पार्षद जगमोहन मित्तल, पीएलए से सतपाल ठाकुर, राधाकृष्ण नारंग, अर्बन एस्टेट से महासचिव राकेश आर्य, युगलकिशोर कौशिक, वैभव बिदानी, अमित कुमार, श्रवण गिरधर, रमेश अग्रवाल, संजय कुमार, सुभाष जैन सहित अन्य प्रबुद्धजन मौजूद थे।
बहुत खूब। शहर की समस्याओं से जूझना ही आपकी खूबी है।
जवाब देंहटाएं