संदेश

अप्रैल, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दो विभागों की आपसी खींचतान में पिस रही शहर की जनता

चित्र
  हिसार, 25 अप्रैल। हिसार संघर्ष समिति ने सेक्टर 21 पी, मेला ग्राउंड एरिया तथा पड़ाव चौक से मिल गेट तक की खस्ताहाल सड़क के लिए मौजूद शहरी निकाय मंत्री, डिप्टी स्पीकर व डिप्टी सीएम को जिम्मेदार ठहराया है। समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने कहा कि डिप्टी सीएम, कैबिनेट मंत्री व डिप्टी स्पीकर के शहर में इस सड़क की खस्ताहाल प्रदेश में हुए विकास कार्यों की पोल खोलती नजर आती है। उन्होंने कहा कि मार्केटिंग बोर्ड व पीडब्ल्यूडी विभाग के बीच इस रोड़ को बनाने के लिए पेंच फंसा हुआ है और दोनों की विभाग अपना कार्य करने की बजाए एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। इसका खामियाजा यहां के निवासियों के साथ साथ अन्य राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। श्योराण ने कहा कि इस सड़क की हालत इतनी खस्ता है कि यहां पर वाहन चलना तो दूर, पैदल चलना भी दूभर है। इस बारे में स्थानीय निवासी कई बार संबंधित अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन अभी तक इस सड़क को ठीक कराने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया। इससे यहां पर हर रोज दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि इस बारे में जल्द ही स्थानीय निवासियों

आगामी गर्मियों में नहीं होगी सेक्टरों में पेयजल किल्लत, विभाग ने नए टैंक का भेजा प्रपोजल -सेक्टरवासियों के प्रतिनिधिमंडल ने की एचएसवीपी अधिकारियों से मुलाकात

चित्र
  हिसार, 12 अप्रैल। शहर के सेक्टरों में चल रही पेयजल किल्लत की समस्या को लेकर विभिन्न सेक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को एचएसवीपी के प्रशासक राजेश जोगपाल व एक्सईएन पवन वर्मा से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने पेयजल को लेकर विस्तार से चर्चा की और समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की अपील की। हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान विभाग के अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जिस क्षेत्र में पेयजल की ज्यादा किल्लत है, वहां पर पानी के टैंकर भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि पेयजल की समस्या नहर बंदी के कारण है। नहर आने के बाद आगामी चार पांच दिनों में पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी। इसके साथ ही पानी की बर्बादी को रोकने के लिए पार्कों के कनेक्शन अस्थाई रूप से बंद किए जाएंगे और पार्कों में लगे सबमर्सिबल से पौधों को पानी देने की व्यवस्था की जाएगी। विभाग के अधिकारियों ने कहा कि तोशाम रोड जलघर में एक नए टैंक के लिए उच्चाधिकारियों को एस्टीमेट बनाकर भेजा गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि नया टैंक बनने के बाद आगामी सीजन में पेयजल की कोई किल्लत

शहर की बदहाल स्थिति के लिए शहर की सरकार जिम्मेदार-श्योराण

चित्र
  -नगर निगम में भाजपा जजपा गठबंधन के 20 से अधिक प्रतिनिधि होने के बावजूद नहीं हो रहे विकास कार्य हिसार, 7 अप्रैल। हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं इनेलो नेता जितेंद्र श्योराण ने शहर की बदहाल स्थिति व नगर निगम मेंं शहरवासियों को हो रही परेशानी के लिए सीधे तौर पर शहर की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम में मेयर व नामित पार्षदों सहित 24 पार्षद हैं, जिनमें 21 पार्षद भाजपा या उसकी सहयोगी पार्टी से हैं। लेकिन प्रदेश में सरकार होने के बावजूद इन पार्षदों के खुद के वार्ड बदहाल स्थिति में है और वे आम लोगों की समस्याएं दूर करवाना तो दूर, अपने वार्ड में अपने घर के आगे भी सड़कें तक ठीक नहीं करवा पा रहे हैं।  इनेलो नेता श्योराण ने कहा कि शहर में टूटी सड़कें, बदहाल सीवरेज व्यवस्था, बेसहारा गायें जैसी सैंकड़ों समस्याएं है, जिनसे शहरवासी हर रोज दो चार हो रहे हैं, लेकिन पार्षद केवल बयानबाजी व फोटो सेशन में व्यस्त है। ऐसे छपास रोगी पार्षद शहर में कहीं पर भी हो रहे विकास कार्य पर जाकर अपनी फोटो खिंचवा लेते हैं और मीडिया को भेज देते हैं। श्योराण ने कहा कि नगर निगम में शहर के लोग हर र