एचएसवीपी की अलौकतांत्रिक लूट को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त- श्योराण
-सोमवार को प्रशासक से मिलेगा शहरवासियों का प्रतिनिधिमंडल
हिसार, 06 मार्च।
एचएसवीपी द्वारा ऑनलाइन ऑक्शन के बाद प्लाटों पर अचानक बढ़ाई गई अतिरिक्त राशि के विरोध में शहर के विभिन्न रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को हुड्डा प्रशासक से मिलकर अपना विरोध जाहिर करेगा। हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं सेक्टर 16-17 के प्रधान जितेंद्र श्योराण ने बताया कि इस प्रतिनिधिमंडल में उनके साथ जगमोहन मित्तल, सतपाल ठाकुर, प्रवीन जैन सहित विभिन्न आरडब्ल्यू के प्रतिनिधि व पीडि़त प्लाट होल्डर अपना विरोध जाहिर करते हुए अपना पक्ष रखेंगे।
उन्होंने कहा कि हिसार संघर्ष समिति एवं सेक्टरों की अन्य आरडब्ल्यूए एचएसवीपी की इस तरह के अलौकतांत्रिक लूट को बर्दाश्त नहीं करेगी। पिछले दिनों एचएसवीपी ने जो तुगलकी फरमान जारी किए हैं, उनका कड़ा विरोध किया जाएगा और अगर विभाग ने अपना फैसला नहीं बदला तो सभी संगठन एकजुट होकर आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने उक्त मामले में अन्य पीडि़त प्लाट होल्डरों से भी आह्वान किया कि वे सोमवार को सुबह 11 बजे एचएसवीपी कार्यालय पहुंचे ताकि एकजुट होकर अपना विरोध जाहिर किया जा सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें