बच्चों के भविष्य एवं आमजन के व्यापार के साथ कोरोना का खेल खेल रही है सरकार÷
प्रशासन एवं सरकार आव देखते हैं ना ताव कोरोना की आड़ में बच्चों के स्कूल बंद करने एवं व्यापारियों के प्रतिष्ठान बंद करने का फरमान जारी कर देता है जबकि कोरोना फैलने की सबसे मुख्य जड़ हमारे हवाई अड्डे है अब तक जितनी भी करोना की लहर हमारे देश में पहुंची है वह सभी हवाई जहाज के माध्यम से हमारे हवाई अड्डा से होती हुई हम सब तक पहुंची है तो क्यों ना सरकार को सबसे पहले हवाई अड्डा पर चौकसी बढ़ानी चाहिए कि कोई भी बाहर विदेश से आने वाला व्यक्ति किसी के संपर्क में ना आ पाए सबसे पहले उनकी जांच की जाए ,वैसे भी सिक्योरिटी के लिहाज से सबसे ज्यादा सुरक्षित हवाई अड्डों को ही माना गया है क्या सरकार एवं प्रशासन के पास इतना भी मादा नहीं है कि इतनी सुरक्षित जगह पर से निकलकर आने जाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी करोना टेस्टिंग करवा कर उनको आमजन से दूर रखा जाए, सिर्फ विदेश से सफर करने वाले व्यक्तियों को कुछ समय तक कुंवारटाइम रखकर पूरे देश को बंदी बनाने से बचाया जा सकता है ,सरकार को थोड़ा सा आमजन की तरफ भी सोचना चाहिए लगातार 2020 से आज तक वह करोना की चपेट में आए हुए हैं और ऊपर महंगाई की चपेट में भी देश एवं प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. इस तरफ सरकार को ध्यान देना चाहिए एवं रैलियों एवं सरकार के पब्लिक कार्यक्रमों पर रोक लगानी चाहिए

 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनकर रह गई है सरकार-श्योराण

दो विभागों की आपसी खींचतान में पिस रही शहर की जनता

प्रोपर्टी सर्वे घोटाले में दोषियों के खिलाफ होगा जन आंदोलन