हिसार, 31 दिसंबर।
हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ इनेलो नेता जितेंद्र श्योराण ने भाजपा सरकार पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के हितों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। श्योराण ने कहा कि नियम 134ए के तहत जहां बच्चे स्कूलों में एडमिशन पाने के लिए इंतजार कर रहे हैं, वहीं असख्ंय बुजुर्गों के सम्मान भत्ते को काटकर भाजपा ने अपना जनविरोधी चेहरा उजागर कर दिया है।
श्योराण ने कहा कि नियम 134ए के तहत बच्चों को एडमिशन देने के मामले में पहले ही बहुत ज्यादा देरी हो चुकी है। वर्तमान शैक्षणिक सत्र आधे से भी ज्यादा बीत चुका है, लेकिन सरकार की गलत नीतियों के चलते हजारों बच्चों को अभी तक एडमिशन का इंतजार है। उन्होंने कहा कि कई बच्चे अपने पुराने स्कूलों से एसएलसी तक ले चुके हैं, लेकिन नियम के मुताबिक उनका नए स्कूलों में एडमिशन नहीं हो रहा। इससे सरकार की कार्यप्रणाली पर खुद ही प्रश्नचिह्न उत्पन्न हो जाता है। उन्होंने कहा कि एडमिशन में देरी कर सरकार जानबूझ कर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। इसी तरह आय का हवाला देकर हजारों बुजुर्गों की बुढ़ापा पेंशन काटी जा रही है। श्योराण ने कहा कि बुढ़ापा पेंशन बुजुर्गों के मान सम्मान के लिए ताऊ देवीलाल ने शुरू की थी, लेकिन अब उनके ही पड़पौत्र की गठबंधन सरकार में उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की पेंशन काटना सीधे तौर पर ताऊ देवीलाल का अपमान है, जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने बच्चों के एडमिशन में देरी की और बुजुर्गों की पेंशन काटी तो वोट की ताकत से इसका सीधा हिसाब लिया जाएगा। प्रदेश की जनता जजपा और भाजपा नेताओं को पूर्व की तरह गांवों व कस्बों में घुसने भी नहीं देगी।
समाज सेवा का जज़्बा इसी तरह बना रहे, यही हमारी दुआ है।
जवाब देंहटाएं