हवा हवाई बातों की बजाए जमीन स्तर पर काम करे जन प्रतिनिधि-श्योराण

 

हिसार, 22 दिसंबर।

हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं इनेलो नेता जितेंद्र श्योराण ने शहर के विकास के लिए जन प्रतिनिधियों द्वारा की जा रही थोथी बयानबाजी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। श्योराण ने कहा कि हवा हवाई बातों की बजाए अगर जमीनी स्तर पर काम होगा, तभी शहर का विकास हो पाएगा। उन्होंने कहा कि अब शहर में एलिवेटेड रोड बनाए जाने का शगूफा छोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि शहर के विकास एवं जाम से निजात दिलाने के लिए यह एक अच्छा कदम साबित हो सकता है, लेकिन इसे बनाने में काफी समय लगेगा। इससे पहले शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने की जरूरत है ताकि लोगों को जगह जगह लगने वाले जाम से निजात मिल सके।

श्योराण ने कहा कि आज शहर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था के  चलते हर जगह जाम की स्थिति बनी रहती है। लोगों का एक छोर से दूसरे छोर तक आना जाना दूभर हो गया है। बच्चे स्कूल जाने के लिए सुबह घर से निकलते हैं, लेकिन जब वापस स्कूल से घर के लिए निकलते हैं तो उन्हें घर पहुंचने में 1 घंटा लग जाता है। उन्होंने कहा कि हम सभी शहर का विकास चाहते हैं, लेकिन विकास के साथ-साथ जमीनी हालातों पर ध्यान देकर उनका समाधान करना प्राथमिकता होनी चाहिए। श्योराण ने कहा कि सरकारी ओहदे पर बिठाए हुए पब्लिक के नुमाइंदों को सिर्फ हवाई बातें ना करके धरातल पर शहर की समस्याओं से प्राथमिकता के आधार पर निजात दिलाने का कार्य करना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि पिछले 7 सालों से हम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का इंतजार कर रहे हैं। जिस पर एक टैक्सी चली थी, वह भी आज बंद हो गई है। उसी तरह से एलिवेटेड रोड का भी तो अभी कुछ अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि यह 15/20 साल से पहले बन जाएगा या नहीं। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के नाम पर लाखों पेड़ों को उस समय काटा गया है, जब उनकी सबसे ज्यादा जरूरत महसूस की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब भी कोई विभाग पेड़ काटता है तो वन विभाग उससे दोगुना पेड़ लगाता है, लेकिन इस एयरपोर्ट के मामले पर कितने लाखों पेड़ों की बलि दी गई है, उसका कोई दोगुना करके कहीं नहीं लगाया गया। वहीं अभी तक तो एयरपोर्ट के मामले में भी कुछ साफ नहीं है कि यह कभी बनेगा, या सिर्फ जमीनी खेल खेला जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर की जनता को अखबारी खबरों में दिखावे की बजाय धरातल पर विकास चाहिए, तभी उनकी समस्या का समाधान हो पाएगा।


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनकर रह गई है सरकार-श्योराण

दो विभागों की आपसी खींचतान में पिस रही शहर की जनता

प्रोपर्टी सर्वे घोटाले में दोषियों के खिलाफ होगा जन आंदोलन