जीवन परिचय
मेरा जन्म 03 फरवरी 1981 को हिसार जिले के दौलतपुर गाँव के किसान एवं समाज सेवी परिवार में हुआ ! मेरे पिताजी का नाम श्री ईश्वर श्योराण और माता जी का नाम बिमला देवी है ! मेरी प्राथमिक शिक्षा दौलतपुर के एक निजी स्कूल में हुई ! उसके बाद मैंने 10th उकलाना के विश्वास पब्लिक स्कूल से पास की ! उसके बाद 12th हिसार के St . Sophia Senior Secondary School, Sec. 15, Hisar से उतीर्ण की. स्नातक लखनऊ यूनिवर्सिटी, लखनऊ से उतीर्ण कर हिसार के जाट कॉलेज से B.Ed. पास किया ! सन 2005 में कैथल के चीका कस्बे में मिस सुमन से मेरी शादी हो गई !
समाजसेवा
मेरे पिताजी 2005 में गाँव दौलतपुर के सरपंच थे उनसे प्रेरणा लेकर मैंने भी समाजसेवा करने का निर्णय लिया और गाँव के लोगों की सेवा में लग गया ! सन 2012 में अपने बच्चे ययाति श्योराण की शिक्षा को देखते हुए परिवार सहित हिसार आकर रहने लग गये ! यहाँ आकर भी मैंने अपने समाज सेवा के जज्बे को कम नहीं होने दिया और लोगों की सेवा में लगा रहा ! सन 2017 में सेक्टर वासियों ने Resident Welfare society सेक्टर 16-17 और 13 पार्ट-2 का प्रधान चुना !
संघर्ष समिति का गठन
सन 2018 में हरियाणा के सभी सेक्टर्स में हुडा डिपार्टमेंट द्वारा अनाप-शनाप एन्हास्मेंट डाल दी गई ! हरियाणा में सबसे पहले मेरे नेतृत्व में इन एन्हास्मेंट के बड़े जोर-शोर से विरोध शुरू हुआ और शहर में जगह-जगह सेक्टर वासियों के साथ में प्रदर्शन किये गए ! उन प्रदर्शन की वजह से मौजूदा सरकार ने MLA को पीटने का झूठा मुकदमा दर्ज करवा मेरे खिलाफ कार्यवाही शुरू की लेकिन हमारा संघर्ष जारी रहा एवं पुरे हरियाणा में एन्हासमेंट का पुरजोर विरोध कर और सक्रियता से जनता को काफी राहत दिलवाने का काम किया ! उसके पश्चात् अन्य लोगों के साथ मिलकर संघर्ष समिति का घठन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य शहर वासियों की समस्याओं का समाधान कर उन्हें विभिन्न समस्याओं से निजात दिलाई जा सके ! जो कि निरंतर जारी है !
राजनितिक सफ़र
समाजसेवा जारी रही और इसमें एक कदम और आगे बढ़ाते हुए सन 2019 में जननायक जनता पार्टी की नीतियों से प्रेरित होकर श्री दुष्यंत चौटाला जी के नेतृत्व में पार्टी को ज्वाइन किया और हिसार से विधानसभा चुनाव लड़ा ! इस चुनाव में एक और उपलब्धि अपने नाम की और जाट समाज को गौरवान्वित किया ! जब इनेलो और जननायक जनता पार्टी एक ही पार्टी थी उस समय के प्रत्याशी को जीतने मत हिसार विधानसभा में प्राप्त हुए उससे ज्यादा मत प्राप्त कर एक नया अध्याय लिखा !
किसान आंदोलन
भारत में सन 2020 में किसानों द्वारा तीन कृषि बिलों का विरोध शुरू हुआ जोकि आज तक का सबसे बड़ा आन्दोलन साबित हुआ ! सरकार द्वारा किसानों की अनदेखी देख मैंने जननायक जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया और किसानों के हित में विधानसभा से इस्तीफा देने वाले और किसान केसरी के अवार्ड से नवाजे गये चौधरी अभय सिंह चौटाला जी के नेतृत्व में इनेलो पार्टी को ज्वाइन किया ! आगे भी मेरा सम्पूर्ण जीवन आमजन की समस्याओं के निवारण और समाज सेवा के लिए उनके हितार्थ रहेगा
Very nice
जवाब देंहटाएंNice 👍
जवाब देंहटाएंजितेंद्र श्योराण बेटा समाज सेवा और जन कल्याणकारी कार्य करना आपके खून में है ,क्योंकि आपके माता पिता दोनों ही गरीब मजदूर के हितों की रक्षा के लिए हमेशा अग्रणी रहे हैं, वो किसी के साथ अन्याय ओर जुल्म होता नही देख सकते हैं इसका सबसे बड़ा उदाहरण जब किसानों के साथ अन्याय हुआ तो आपने जेजेपी से त्यागपत्र दे दिया और जिस ने किसानों का साथ दिया उसके साथ मिलकर किसान मजदूर कमरे की आवाज उठाने के लिए खड़े हुए । मैं आपके परिवार को आपके जन्म से पहले से जानता हूं क्योंकि चौधरी ईश्वर सिंह सरपंच हमारे गांव के दामाद है और प्रतिष्ठित परिवार में विवाहित हैं।
जवाब देंहटाएंआप जिस लगन और निष्ठा से समाज सेवा में लगे हुए हैं वह काबिले तारीफ है एक दिन आप अपने गांव, माता पिता तथा परिवार का नाम रोशन करेंगे। हम आपके उज्जवल भविष्य की परमपिता परमात्मा से कामना करते हैं और आप पर हमारा स्नेह और आशीर्वाद हमेशा बना रहेगा ।
धन्यवाद सहित ,
बलराज सभरवाल
प्रभारी इनेलो हल्का हाँसी