संदेश

मार्च, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एचएसवीपी की अलौकतांत्रिक लूट को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त- श्योराण

चित्र
  -सोमवार को प्रशासक से मिलेगा शहरवासियों का प्रतिनिधिमंडल हिसार, 06 मार्च। एचएसवीपी द्वारा ऑनलाइन ऑक्शन के बाद प्लाटों पर अचानक बढ़ाई गई अतिरिक्त राशि के विरोध में शहर के विभिन्न रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को हुड्डा प्रशासक से मिलकर अपना विरोध जाहिर करेगा। हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं सेक्टर 16-17 के प्रधान जितेंद्र श्योराण ने बताया कि इस प्रतिनिधिमंडल में उनके साथ जगमोहन मित्तल, सतपाल ठाकुर, प्रवीन जैन सहित विभिन्न आरडब्ल्यू के प्रतिनिधि व पीडि़त प्लाट होल्डर अपना विरोध जाहिर करते हुए अपना पक्ष रखेंगे। उन्होंने कहा कि हिसार संघर्ष समिति एवं सेक्टरों की अन्य आरडब्ल्यूए एचएसवीपी की इस तरह के अलौकतांत्रिक लूट को बर्दाश्त नहीं करेगी। पिछले दिनों एचएसवीपी ने जो तुगलकी फरमान जारी किए हैं, उनका कड़ा विरोध किया जाएगा और अगर विभाग ने अपना फैसला नहीं बदला तो सभी संगठन एकजुट होकर आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने उक्त मामले में अन्य पीडि़त प्लाट होल्डरों से भी आह्वान किया कि वे सोमवार को सुबह 11 बजे एचएसवीपी कार्यालय पहुंचे ताकि एकजुट होकर अपना विरोध जाहि

एचएसवीपी का नया कारनामा, बिडरों पर थौंपा अतिरिक्त रिजर्व प्राइज

चित्र
- बिडरों को छुट्टी के दिन मिले मैसेज, 48 घंटों में भरने के निर्देश हिसार, 02 मार्च। हिसार संघर्ष समिति ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) द्वारा पिछले दिनों की गई ऑन लाइन ऑक्शन में अचानक फेरबदल किए जाने के फरमानों पर गहरा एतराज जताया है। समिति के अध्यक्ष एवं इनेलो नेता जितेंद्र श्योराण व पीएलए के प्रधान सतपाल ठाकुर ने इस मामले को लेकर विभाग के ईओ प्रीतपाल सिंह एवं चीफ अकाउंट ऑफिसर रोहित कोहली से मुलाकात की और अपनी आपत्ति दर्ज कराई।  समिति अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने बताया कि एचएसवीपी ने सात जनवरी व इसके बाद ऑनलाइन ऑक्शन के माध्यम से प्रदेश भर के सैंकड़ों प्लाट अलॉट किए थे। उस समय ऑक्शन हाई बिडर से ऑक्शन की दस प्रतिशत राशि भरवा ली गई थी, लेकिन अब अचानक विभाग की तरफ से हर प्लाट के ऊपर लाखों रूपए अतिरिक्त वसूल किए जाने का फरमान जारी किया गया है। इसके साथ ही सभी बिडर को मात्र 48 घंटे का समय दिया गया है, जिसमें एक दिन महाशिवरात्रि की छुट्टी में ही निकल गया है। उन्होंने कहा कि जब सबसे ज्यादा बोली लगाने के बाद बिडर से दस प्रतिशत राशि भरवाई जा चुकी है तो अब अचानक उसी प्लाट पर 20 लाख से

छात्र प्रवीन की हत्या की नैतिक जिम्मेदारी ले मोदी सरकार- श्योराण

चित्र
हिसार, 01 मार्च। हिसार संघर्ष समिति के प्रधान एवं इनेलो के वरिष्ठ नेता जितेंद्र श्योराण ने मंगलवार को यूके्रन में रूसी सैनिक की गोली से मारे गए भारतीय छात्र नवीन की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए इसके लिए सीधे तौर पर मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि रूस व यूके्रन के बीच तनाव की जानकारी पूरे विश्व को थी, लेकिन मोदी सरकार ने कोई तत्परता न दिखाते हुए यूके्रन से भारतीयों को निकालने की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की। अब केवल कुछ नागरिकों को निकालने का झूठा ढिंढोरा पीटा जा रहा है, जबकि हकीकत यह है कि अभी भी वहां पर युद्ध की स्थिति में हजारों की संख्या में नागरिक फंसे हुए हैं और एक आशा भरी नजर से देश की तरफ देख रहे हैं। लेकिन मोदी सरकार केवल हवाहवाई बातें कर देश को भ्रमित करने का काम कर रही है। उन्होंने मांग की कि मोदी सरकार छात्र की इस हत्या की नैतिक जिम्मेदारी ले और देश से माफी मांगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस मामले में सरकार ने जल्द ही कोई सशक्त कदम नहीं उठाया तो इनेलो लोगों के साथ मिलकर कोई भी बड़ा जन आंदोलन श