संदेश

दिसंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
चित्र
  बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के हितों से खिलवाड़ कर रहा है जजपा-भाजपा गठबंधन- श्योराण हिसार, 31 दिसंबर।  हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ इनेलो नेता जितेंद्र श्योराण ने भाजपा सरकार पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के हितों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। श्योराण ने कहा कि नियम 134ए के तहत जहां बच्चे स्कूलों में एडमिशन पाने के लिए इंतजार कर रहे हैं, वहीं असख्ंय बुजुर्गों के सम्मान भत्ते को काटकर भाजपा ने अपना जनविरोधी चेहरा उजागर कर दिया है। श्योराण ने कहा कि नियम 134ए के तहत बच्चों को एडमिशन देने के मामले में पहले ही बहुत ज्यादा देरी हो चुकी है। वर्तमान शैक्षणिक सत्र आधे से भी ज्यादा बीत चुका है, लेकिन सरकार की गलत नीतियों के चलते हजारों बच्चों को अभी तक एडमिशन का इंतजार है। उन्होंने कहा कि कई बच्चे अपने पुराने स्कूलों से एसएलसी तक ले चुके हैं, लेकिन नियम के मुताबिक उनका नए स्कूलों में एडमिशन नहीं हो रहा। इससे सरकार की कार्यप्रणाली पर खुद ही प्रश्नचिह्न उत्पन्न हो जाता है। उन्होंने कहा कि एडमिशन में देरी कर सरकार जानबूझ कर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। इसी तरह आय

हवा हवाई बातों की बजाए जमीन स्तर पर काम करे जन प्रतिनिधि-श्योराण

चित्र
  हिसार, 22 दिसंबर। हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं इनेलो नेता जितेंद्र श्योराण ने शहर के विकास के लिए जन प्रतिनिधियों द्वारा की जा रही थोथी बयानबाजी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। श्योराण ने कहा कि हवा हवाई बातों की बजाए अगर जमीनी स्तर पर काम होगा, तभी शहर का विकास हो पाएगा। उन्होंने कहा कि अब शहर में एलिवेटेड रोड बनाए जाने का शगूफा छोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि शहर के विकास एवं जाम से निजात दिलाने के लिए यह एक अच्छा कदम साबित हो सकता है, लेकिन इसे बनाने में काफी समय लगेगा। इससे पहले शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने की जरूरत है ताकि लोगों को जगह जगह लगने वाले जाम से निजात मिल सके। श्योराण ने कहा कि आज शहर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था के  चलते हर जगह जाम की स्थिति बनी रहती है। लोगों का एक छोर से दूसरे छोर तक आना जाना दूभर हो गया है। बच्चे स्कूल जाने के लिए सुबह घर से निकलते हैं, लेकिन जब वापस स्कूल से घर के लिए निकलते हैं तो उन्हें घर पहुंचने में 1 घंटा लग जाता है। उन्होंने कहा कि हम सभी शहर का विकास चाहते हैं, लेकिन विकास के साथ-साथ जमीनी हालातों पर ध्यान देकर उनका समाधान कर