संदेश

नवंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
चित्र
  *किसानों के मसीहा हरियाणा के सपूत रहब_ ए_आजम दीनबंधु सर छोटू राम जी* की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी ! सर छोटू राम , (जन्म-24 नवंबर 1881 - 9 जनवरी 1945) ब्रिटिश भारत के पंजाब प्रांत के एक प्रमुख राजनेता एवं विचारक थे। उन्होने   भारतीय उपमहाद्वीप   के ग़रीबों के हित में काम किया। इस उपलब्धि के लिए, उन्हें 1937 में 'नाइट' की उपाधि दी गई। राजनीतिक मोर्चे पर, वह   नेशनल यूनियनिस्ट पार्टी   के सह-संस्थापक थे, जिसने स्वतंत्रता-पूर्व भारत में संयुक्त पंजाब प्रांत पर शासन किया और   भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस   और   मुस्लिम लीग   को दूर रखा। [ छोटूराम का जन्म  रोहतक  के छोटे से गांव गढ़ी सांपला में बहुत ही साधारण परिवार में हुआ ( झज्जर  उस समय रोहतक जिले का ही अंग था)। छोटूराम का असली नाम राय रिछपाल था। वे अपने भाइयों में से सबसे छोटे थे इसलिए सारे परिवार के लोग इन्हें छोटू कहकर पुकारते थे। स्कूल रजिस्टर में भी इनका नाम छोटूराम ही लिखा दिया गया और ये महापुरुष छोटूराम के नाम से ही विख्यात हुए।  प्रथम विश्‍वयुद्ध  के समय में चौधरी छोटूराम जी ने रोहतक से 22,144 जाट स
चित्र
जीवन परिचय   मेरा जन्म 03 फरवरी 1981 को हिसार जिले के दौलतपुर गाँव के किसान एवं समाज सेवी परिवार में हुआ !  मेरे पिताजी का नाम श्री ईश्वर श्योराण और माता जी का नाम बिमला देवी है ! मेरी प्राथमिक शिक्षा दौलतपुर के एक निजी स्कूल में हुई ! उसके बाद मैंने 10th उकलाना के वि श्वास पब्लिक स्कूल से पास की ! उसके बाद 12th हिसार के  St . Sophia Senior Secondary School, Sec. 15, Hisar से उतीर्ण की. स्नातक लखनऊ यूनिवर्सिटी, लखनऊ से उतीर्ण कर हिसार के जाट कॉलेज से B.Ed. पास किया ! सन 2005 में कैथल के चीका कस्बे में मिस सुमन से मेरी शादी हो गई !  समाजसेवा  मेरे पिताजी 2005 में गाँव दौलतपुर के सरपंच थे उनसे प्रेरणा लेकर मैंने भी समाजसेवा करने का निर्णय लिया और गाँव के लोगों की सेवा में लग गया ! सन 2012 में अपने बच्चे ययाति श्योराण की शिक्षा को देखते हुए परिवार सहित हिसार आकर रहने लग गये ! यहाँ आकर भी मैंने अपने समाज सेवा के जज्बे को कम नहीं होने दिया और लोगों की सेवा में लगा रहा ! सन 2017 में सेक्टर वासियों ने Resident Welfare society सेक्टर 16-17 और 13 पार्ट-2 का  प्रधान चुना !  संघर्ष समिति का गठन