संदेश

मई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शहरवासियों से अवैध वसूली कर रहे हैं शहर के चारों ओर के टोल

चित्र
-हिसार संघर्ष समिति ने उठाई टोल प्लाजा हटाने की मांग -शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने सौंपा उपायुक्त को ज्ञापन हिसार, 02 मई।  राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के नियमों को धत्ता दिखाते हुए अवैध तरीके से बने शहर के चारों तरफ टोल प्लाजा शहरवासियों से अवैध वसूली कर रहे हैं। इसके विरोध में हिसार संघर्ष समिति के बैनर तले शहरवासियों ने सोमवार को उपायुक्त से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए सभी टोल प्लाजा को हटवाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने किया।  उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हिसार शहर के चारों तरफ टोल नाके लगे हुए हैं, जो शहरवासियों के लिए आर्थिक बोझ बने हुए हैं। हिसार के चारों तरफ हांसी, बरवाला, अग्रोहा, सिवानी जैसे छोटे शहर हैं, जहां से लोगों को व्यापारिक एवं पारिवारिक आना जाना लगा रहता है। पिछले लगातार 2 सालों से महामारी कोरोना की वजह से आम वर्ग अपना गुजर बसर बड़ी मुश्किल से कर पा रहे हैं और साथ ही रजिस्ट्रेशन के नाम पर भी प्रदेश की सरकारों द्वारा मोटा शुल्क वसूल किया जा रहा है। इसके बावजूद इस तरह टोल नाकों का खर्च आमज