संदेश

जनवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
चित्र
ऐसी आधुनिकता हमें नहीं चाहिए जय हिंद साथियों  माना कि आधुनिकता का युग है और हमें जरूरत भी है लेकिन किसी का अस्तित्व मिटा कर ऐसी आधुनिकता हमें नहीं चाहिए साथियों पिछले कुछ दिनों से हमारे हिसार शहर के साथ लगते गांव तलवंडी राणा के ग्रामीण धरनारत हैं, जिन की मांग है कि उन्हें उचित रास्ता हिसार शहर से संपर्क के लिए दिया जाए!मैं आज साथियों सहित उनके धरने को समर्थन करने पहुंचा एवं संघर्ष कर रहे साथियों से उनसे धरने का कारण जाना उनके समझाने के पश्चात मुझे समझ आया कि सिर्फ उनके गांव का ही नहीं #उकलाना_बरवाला एरिया के समस्त नागरिकों को इससे परेशानी का सामना करना पड़ेगा एवं हिसार शहर के लोगों का उस तरफ जाना भी काफी लंबा हो जाएगा,गांव वासियों की मांग है कि उन्हें रास्ता गांव से हिसार की तरफ नहर के नजदीक से दिया जाए लेकिन सरकार के कुछ गुर्गे अपनी जमीन पीछे खरीद बैठे हैं इसलिए वह रास्ता बरवाला की तरफ जाकर वापस वहां से निकलवाना चाहते हैं,जो कि सरासर गलत है मैं तलवंडी राणा के नागरिकों का समर्थन करता हूं एवं आप सभी से भी उम्मीद करता हूं कि अन्याय की इस जंग में आप उनका साथ देकर उन्हें मजबूत करने का काम
चित्र
बच्चों के भविष्य एवं आमजन के व्यापार के साथ कोरोना का खेल खेल रही है सरकार÷ प्रशासन एवं सरकार आव देखते हैं ना ताव कोरोना की आड़ में बच्चों के स्कूल बंद करने एवं व्यापारियों के प्रतिष्ठान बंद करने का फरमान जारी कर देता है जबकि कोरोना फैलने की सबसे मुख्य जड़ हमारे हवाई अड्डे है अब तक जितनी भी करोना की लहर हमारे देश में पहुंची है वह सभी हवाई जहाज के माध्यम से हमारे हवाई अड्डा से होती हुई हम सब तक पहुंची है तो क्यों ना सरकार को सबसे पहले हवाई अड्डा पर चौकसी बढ़ानी चाहिए कि कोई भी बाहर विदेश से आने वाला व्यक्ति किसी के संपर्क में ना आ पाए सबसे पहले उनकी जांच की जाए ,वैसे भी सिक्योरिटी के लिहाज से सबसे ज्यादा सुरक्षित हवाई अड्डों को ही माना गया है क्या सरकार एवं प्रशासन के पास इतना भी मादा नहीं है कि इतनी सुरक्षित जगह पर से निकलकर आने जाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी करोना टेस्टिंग करवा कर उनको आमजन से दूर रखा जाए, सिर्फ विदेश से सफर करने वाले व्यक्तियों को कुछ समय तक कुंवारटाइम रखकर पूरे देश को बंदी बनाने से बचाया जा सकता है ,सरकार को थोड़ा सा आमजन की तरफ भी सोचना चाहिए लगातार 2020 स