संदेश

दिसंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनकर रह गई है सरकार-श्योराण

चित्र
  हिसार संघर्ष समिति ने शहर की विभिन्न कॉलोनियों के अपू्रवड न होने पर जताया रोष हिसार, 30 दिसंबर। हिसार संघर्ष समिति ने शहर की विभिन्न कॉलोनियों के नाम अप्रूवड न होने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इसके साथ ही इसके लिए शहर के नुमाइंदों को जिम्मेदार ठहराते हुए वंचित कॉलोनियों को जल्द से जल्द अपू्रवड करने की मांग की है।  समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने कहा कि नगर निगम हाउस की मीटिंग में शहर की विभिन्न कॉलोनियों के अपू्रवल का मामला उठा था। उस समय यह आश्वासन दिया गया था कि सभी कॉलोनियों के नाम अप्रूवल के लिए भेजे गए हैं। लेकिन अब 54 में से केवल 26 कॉलोनियां ही अप्रूवड हुई है। इनमें से अधिकांश सरकार के चहेतों की कॉलोनियां है। उन्होंने तंज कसा की अब सरकार केवल सरकार न होेकर प्राइवेट लिमिडेट कंपनी होकर रह गई है और अंदर खाते अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए उनकी कॉलोनियों को ही अपू्रवड किया जा रहा है, जबकि अन्य कॉलोनियों में रिहायश व अन्य सुविधाएं होने के बावजूद उन्हें अपू्रवड नहीं किया गया। जिसके चलते लाखों की संख्या में नागरिक परेशान हो रहे हैं। जबकि अवैध रूप से व बाद में बनी सरक